महायोजना का परिचय एक नज़र में
वर्तमान समय में उरई नगर भी अन्य नगरों की भाॅंति नगरीकरण की प्रक्रिया से प्रभावित है। अनियोजित विकास को नियोजित करनें, उधोगों को बढ़ावा देनें, क्षेत्रीय असन्तुलन दूर करनें तथा नगर के नियोजित विकास की दिशा को सुनिश्चित करनें की आवश्यकता उत्पन्न हुई। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये महायोजना का निर्माण हुआ। इस महायोजना में नगर की बढ़ती हुई आवश्यकताओं के साथ-साथ 2006 तक अनुमानित 2 लाख की जनसंख्या की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु प्राविधान किया गया है।